हेमंत शर्मा, इंदौर। महत्वपूर्ण घटनाओं को यादगार बनाते हुए उस पर विशेष आवरण जारी करने की भारतीय डाक विभाग की परंपरा है। अब डाक विभाग ने मध्यप्रदेश रणजी ट्रॉफी क्रिकेट 2022 विजेता बनने पर विशेष आवरण जारी किया है। अनावरण के मौके पर बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले, मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजीव राव और अन्य विशिष्टजन मौजूद थे।

मध्यप्रदेश क्रिकेट की टीम ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए 41 बार की चैंपियन मुंबई को हराकर पहली बार रणजी ट्रॉफी विजेता बना। टीम की इस जीत ने पूरे मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया। प्रदेश क्रिकेट टीम की इस अभूतपूर्व सफलता को यादगार बनाने के लिए भारतीय डाक विभाग ने मध्यप्रदेश 2022 रणजी ट्रॉफी चैम्पियन विषय पर विशेष आवरण जारी किया है।

इस कार्यक्रम में सचिव संजय जगदाले, एमपीसीए के सचिव संजीव राव, इंदौर परिक्षेत्र पोस्टमास्टर जनरल बृजेश कुमार मौजूद रहे। इनके अलावा कार्यक्रम में विजेता टीम के सदस्य सारांश जैन, शुभम शर्मा, हर्ष गवली और पार्थ साहनी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। जगदाले और संजीव राव ने स्पेशल कवर के लिए डाक विभाग का आभार जताया। वहीं संजीव राव ने कहा कि इस खिताबी जीत से मध्यप्रदेश की टीम से अपेक्षाएं और बढ़ गई है। मध्यप्रदेश ने 41 बार की चैंपियन मुंबई को हराकर पहली बार खिताब जीता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus