चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर ग्रामीण अंचल से धर्मांतरण का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित 6 लोगों पर FIR दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि नौकरी और अन्य लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था। यह मामला बाडगोंड थाना क्षेत्र का है।

DSP उमाकांत चौधरी ने बताया कि बाडगोंद थाना क्षेत्र के बडीया ग्राम में प्रार्थना और अन्य कई धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान धर्म परिवर्तन करने से जुड़ा हुआ मामला सामने आया है। फरियादी आकाश ने मामले की शिकायत दर्ज कराई कि नौकरी और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य प्रलोभन देकर विशेष धर्म अपनाने की बात की जा रही थी।

जब वह प्रार्थना में शामिल हुआ तो उसे इस बात का एहसास हुआ और पूरे मामले में फरियादी ने थाने पहुंचकर आवेदन देकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने शिकायती आवेदन के आधार पर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में एक महिला सहित 6 पुरुषों के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m