हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के वार्ड क्रमांक-30 में पानी, ड्रेनेज और साफ-सफाई सहित अन्य समस्याओं को लेकर रहवासियों ने कांग्रेस पार्षद और नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में निगम जोन कार्यालय पर प्रदर्शन किया। रहवासियों ने निगम जोन पर जमकर मटके फोड़े। विधानसभा 2 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक- 30 में पानी, ड्रेनेज और साफ-सफाई सहित अन्य समस्या बनी हुई है। शिकायतों के बाद भी नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

इन समस्याओं से परेशान रहवासियों ने कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष और पार्षद चिंटू चौकसे और राजू भदौरिया की अगुवाई में विजय नगर स्थित चंद्र शेखर आजाद जोन के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान महापौर और निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। रहवासियों ने बताया कि वार्ड में पानी की किल्लत के कारण बहुत परेशानियां है। जिन इलाकों में पानी सप्लाई नहीं हुआ, वहां काफी परेशानियां हो रही हैं। पानी की टंकी से पर्याप्त मात्रा में सप्लाई नहीं होने से कुछ इलाके जिनमें अनिल नगर, सोलंकी नगर, गुरू नगर, कृष्णबाग कॉलोनी, में पानी की किल्लत स्थाई समस्या बन गई है।

राज्यसभा सांसद गीता शाक्य बोलीं- कांग्रेस कुछ भी दावा करे, एमपी में बीजेपी की ही बनेगी सरकार

इसकी शिकायत के बाद भी नगर निगम कुछ नहीं कर रहा है। रहवासियों के अनुसार सड़कों पर पानी जमा हो जाना, सड़कों के किनारे कूड़ा-करकट का ढेर आदि समस्या वार्ड में अब आम बात हो गई है। नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने निगम अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि सात दिनों में इन कॉलोनियों में पानी की समस्या हल नहीं हुई तो वह एबी रोड पर चक्का जाम करेंगे।

फिल्मी स्टाइल में तस्करी: ट्रक में नारियल के बोरियों के बीच गांजे की सप्लाई, 27 लाख के गांजे के साथ 2 गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus