चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में नशे और उधारी से परेशान होकर जीजा ने साले की जमकर पिटाई कर दी जिसकी देर रात मौत हो गई। पूरे मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम की शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तमाम साक्षी और सबूत भी पुलिस ने एकत्रित किए हैं..।

दरअसल, बीते शनिवार को ऋषभ (साला) पिता हेमंत कसारे अपने घर पहुंचा था। जहां पर वह सो गया, जब उसकी मां ने ऋषभ को देखा तो उसके शरीर में किसी तरह की कोई हलचल नहीं हुई। जिसके बाद परिजनों को सूचना दी, अस्पताल ले जाया गया तो वह मृत घोषित हो चुका था। पूरे मामले में पुलिस को सूचना दी गई।

घूसखोर सीड इंस्पेक्टर गिरफ्तार: लोकायुक्त ने 20 हजार रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा, इस काम के बदले मांगी थी रिश्वत

अन्नपूर्णा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करते हुए परिजनों के अंदेशा के अनुसार पोस्टमार्टम कराया था। शार्ट पीएम रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। जिसमें बताया जा रहा है कि मृतक ऋषभ शराब पीने का आदी था। वहीं ऋषभ के जीजा भी इस बात से काफी नाराज रहा करते थे और उसे हमेशा टोका करते थे।

Instagram पर दोस्ती, प्यार फिर रेप के बाद गर्भवती हुई नाबालिग; नवजात को दिया जन्म तो हुआ खुलासा

इसी के चलते घटना के दिन भी जीजा और साले ऋषभ में जमकर विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि जीजा ने ऋषभ को जमकर पीट दिया था। इसके बाद ऋषभ घर जाकर सो गया और देर रात उसकी मौत हो गई। इस पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए तमाम साक्षी और सबूतों के आधार पर जीजा नितेश राय के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus