हेमंत शर्मा, इंदौर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर में भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों से चर्चा की. सिंधिया ने इंदौर के नवनियुक्त भाजपा पदाधिकारियों को बधाई भी दी. वहीं सिंधिया डिवीजन किक्रेट एसोसिशन के सम्मान समारोह में भी शामिल हुए. इस दौरान कभी एक दूसरे के धुर विरोधी समझे जाने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लंबे वक्त के बाद एक साथ नजर आए. दोनों ने एक-दूसरे जमकर तारीफ भी की और साथ में खाना भी खाया. इस दौरान दोनों की जुगलबंदी ने सब को हैरान कर दिया.

दरअसल, इंदौर डिवीजन किक्रेट एसोसिशन के सम्मान समारोह में दोनों नेता मुख्य अतिथी के तौर पर मौजूद थे. यहां कैलाश विजयवर्गीय ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ करते हुए कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की वतन वापसी में सिंधिया ने अहम भूमिका निभाई है. लिहाजा, सभी खड़े होकर उनका सम्मान करें। साथ ही विजयवर्गीय ने कहा कि इस मुलाकात का लंबा असर होगा।

इधर सिंधिया ने भी मध्यप्रदेश के क्रिकेट में विजयवर्गीय के योगदान को याद करते हुए कहा कि इंदौर में किक्रेट के खिलाड़ियों को सुविधा मुहैया कराने में विजयवर्गीय ने बहुत काम किया है. बता दें कि एक वक्त वो भी था जब एमपीसीए के चुनाव में दोनों आमने सामने थे. दोनों की बीच एमपीसीए के चुनाव में काटे की टक्कर थी, लेकिन दोनों नेताओं ने पुरानी बातों को भूलकर एक-दूसरे का जमकर सम्मान किया। इस मौके पर सिंधिया और विजयवर्गीय समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus