हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में लंबे समय तक पदस्थ रहे एसपी यूसुफ कुरैशी की नेम प्लेट उनके जाने के बाद कचरे में फेंक दी गई. लीगल चौराहे स्थित पुराने पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी यूसुफ कुरैशी लंबे समय तक कार्यालय में पदस्थ थे. लेकिन उनके जाने के बाद अब उनका नाम भी जिम्मेदार अधिकारियों ने निकालकर कचरे में फेंक दिया.

हालांकि पिछले दिनों इंदौर के पुराने पुलिस कंट्रोल रूम को पूरी तरह से पलासिया थाने के पास बनाए गए नए कंट्रोल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है. लेकिन अब भी पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में जोन-1 और जोन-3 के डीसीपी बैठे हैं. यूसुफ कुरैशी इंदौर में लंबे समय तक पदस्थ रहे और अपने अच्छे कामों के लिए जाने जाते हैं. अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारियों पर इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर किस प्रकार की कार्रवाई करते हैं. जिन जिम्मेदार अधिकारियों की निगाहों के सामने एसपी के नेम प्लेट को कचरे में फेंक दिया गया है.

MP में स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी: कंडक्टर-ड्राइवर के कैबिन में नहीं बैठ सकेंगे बच्चे, आरटीओ चलाएगा जांच अभियान

इंदौर में पदस्थ रहे बतौर एसपी यूसुफ कुरैशी, वो अधिकारी है जिन्होंने देर रात को औचक निरीक्षण कर कई पुलिसकर्मियों की पोल खोल कर रख दी थी. थाना प्रभारी के केबिन में प्राथमिक गश्त के दौरान कई पुलिसकर्मी वर्दी उतार कर सोते नजर आए थे. इसको लेकर इंदौर में एसपी यूसुफ कुरैशी के नाम से भी पुलिसकर्मियों को डर लगता था. अभी भी औचक निरीक्षण पर निकल जाते और कड़ी कार्रवाई भी करते थे. अभी कुरैशी सिंगरौली जिले में पदस्थ हैं.

भोपाल में शादीशुदा महिला से रेप के बाद हत्या ! परिजनों ने लगाया आरोप, पुलिस बता रही सड़क दुर्घटना, ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus