हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में हुए ह्रदय विदारक बस हादसे को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव (Arun Yadav) ने सरकार से मृतकों को 25 लाख और घायलों को 5 लाख मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बस की कैपेसिटी कितनी थी और कितने लोग ओवरलोड होकर बस में सफर कर रहे थे, यह जांच का विषय है। बस मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए।
दरअसल, कांग्रेस नेता अरुण यादव इंदौर (Indore) पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान खरगोन बस हादसे (khargone bus accident) में मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि अभी रास्ते में आते वक्त मैंने परिवहन मंत्री का एक ट्वीट पड़ा था। जिसमें वह कह रहे हैं कि इस तरह की घटनाएं होती रहती है। मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री खरगोन के डोंगरगांव के घटना में जिसमें 20 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है, ओवरलोडिंग के वजह से उस पर कहते हैं कि इस तरह की घटनाएं आम है और होती रहती है। इससे यह स्पष्ट होता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार और उसमें मौजूदा मंत्री कितने असंवेदनशील है।
अरुण यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर डिपार्टमेंट में एक माफिया काम करता है। अभी तक छात्रवृत्ति में माफिया उजागर हुआ है। ग्वालियर में और ऐसा कोई विभाग नहीं है मध्य प्रदेश सरकार का जिसमें कोई माफिया काम नहीं करता है। ऐसा ही आरटीओ परिवहन विभाग का भी हाल है। यहां पर रोडवेज का परमिट लेना अपने आप में बड़ा काम होता है। चाहे इनलीगल परमिट के बाद हो या ओवर लोडिंग की जिसकी चर्चा हो रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में दुखद घटना है, हम सरकार से मांग करते हैं कि मृतक परिवार को कम से कम 25 लाख और घायलों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए और यह जांच का विषय भी है कि बस की कैपेसिटी कितनी थी और कितने लोग ओवरलोड होकर बस में सवार कर रहे थे। कांग्रेस पार्टी इस पूरी हादसे में बस मालिक पर भी कार्रवाई की मांग कर रही है।
बता दें कि खरगोन जिले के डोंगरगांव में हुई दुखद घटना में बस ओवरलोड थी और इस वजह से अनबैलेंस होकर नीचे नदी में जा गिरी, जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल है। वहीं प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और कम एवं साधारण घायलों को 25 हजार रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही इस घटना के मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक