इंदौर चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक चौंकाने वाला मामला सामने है। यहां पैसों के लिए एक छात्र ने खुद के अपहरण की कहानी रच डाली और दोस्तों से वीडियो बनवाकर घर वालों से फिरौती की रकम मांगी। लेकिन जब घर वालों ने पुलिस से शिकायत की तो मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
MP; जमीन विवाद में चली गोली: एक की मौत, 4 घायल, गांव में तनाव का माहौल
दरअसल, देवास के मुकेश बरोतकर ने 20 जुलाई को विजय नगर में आवेदन देते हुए बताया था कि उसका बेटा बीबीए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई करता है। वह सुबह कोचिंग करने गया था, जहां से किसी ने बेटे आयुष को अगवा कर लिया है। आरोपी आयुष के मोबाइल से कॉल कर उसको छोड़ने के लिए 50 हजार रुपए की फिरौती मांग रहे हैं। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। साथ ही उन्होंने मारपीट का वीडियो भी भेजा है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी अभिषेक आनंद ने एक टीम बनाई। जिसने साइबर सेल की मदद से आयुष को देवास से बरामद किया। लेकिन शक होने पर जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने कबूला कि गर्लफ्रेंड और दोस्त पर खर्च करने के लिए उसने दोस्तों से मिलकर खुद के अपहरण और फिरौती मांगने की कहानी रची थी। इस मामले में पुलिस ने उसके दोस्त गोलू ठाकुर, अंकित मालवीय, सुमित सवालिया और आकाश के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है।
स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल! समय पर नहीं पहुंची जननी एक्सप्रेस, महिला ने सड़क किनारे बच्चे को दिया जन्म
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक