हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के शासकीय अटल बिहारी वाजपेई आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में एक बड़ा हादसा टल गया। परीक्षा के दौरान छत का प्लास्टर उखड़कर एक छात्र पर गिर गया, जिससे छात्र बुरी तरह से घायल हो गया। कॉलेज प्रबंधन ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
दरअसल, इंदौर के शासकीय अटल बिहारी वाजपेई आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में परीक्षा चल रही है। यह कॉलेज 60 वर्ष पुराना है। आज इस महाविद्यालय में बीए फाइनल की परीक्षा चल रही थी, तभी परीक्षा के दौरान फाइनल के एग्जाम दे रहे छात्र दिव्यांश सिंह परिहार पर छत का प्लास्टर आ गिरा, जिससे छात्र दिव्यांस बुरी तरीके से घायल हो गया। छात्र के सिर और नाक पर चोट आई है।
कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि छात्र को तुरंत नजदीक के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया और पुनः छात्र को परीक्षा में बैठाया गया। बता दें इस 60 साल पुराने महाविद्यालय में छत पर सोलर पैनल लगाई गई है। यह सोलर पैनल 2016 में लगाई गई थी, जिसे मध्य प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा रतन इंडिया को सोलर पैनल लगाने का कार्य दिया गया था। उसके बाद 30 सितंबर 2020 को इसे विक्टर ग्रीन सनराइज को सौंप दिया गया था। प्रबंधन द्वारा लगातार यह शिकायत की जा रही थी कि सोलर पैनल के कारण कॉलेज के ऊपरी कमरों में बरसात के दौरान लगातार जल का रिसाव छत से होता है। इसके लिए प्रशासन ने मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन को लगभग 37 लाख रुपए आवंटित किए गए थे. जिससे कि कॉरपोरेशन इस कॉलेज की छतों का मेंटेनेंस कर सके लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग द्वारा सिर्फ दो कमरों की रिपेयरिंग कर इतिश्री कर ली थी।
हाल ही में कॉलेज प्रबंधन द्वारा 5 अप्रैल को भी एक पत्र पुलिस हाउसिंग को लिखा गया था, जिसमें बरसात के पूर्व मेंटेनेंस करने की मांग की है। बता दें कि इस कॉलेज में 13 हजार से अधिक छात्र पढ़ते करते हैं। हाल ही में इंदौर में ऐसा ही एक हादसा सामने आया था, जिसमें बालेश्वर मंदिर परिसर में बावड़ी पर बनी हुई छत गिर गई थी, जिसके कारण 36 लोगों की मौत हो गई थी। आज महाविद्यालय में छोटा सा हादसा हुआ है, लेकिन यदि समय पर मेंटेनेंस नहीं किया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक