हेमंत शर्मा,इंदौर। लड़की का चक्कर बाबू भैया, लड़की का चक्कर. ये डायलॉग आपने कई दफा सुना होगा, लेकिन अब असल जिंदगी में भी यह फिट बैठने लगी है. लड़कियों के चक्कर में मर्डर होने लगे हैं. मध्यप्रदेश के इंदौर में बी फार्मा के स्टूडेंट सुजल की ईंट मारकर हत्या कर दी गई है. गर्लफ्रेंड को लेकर हुए विवाद के बाद लड़ाई हुआ था. जिस कारण दो दोस्तों के विवाद में तीसरे दोस्त की जान चली गई. सुजल 7 बहनों में इकलौता सबसे छोटा भाई था. बड़ी मिन्नतों के बाद सुजल का जन्म हुआ था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है.   

दरअसल पूरा मामला इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र स्थित गीता भवन चौराहे के पास का है. बताया जा रहा है कि दोस्त राजदीप की गर्लफ्रेंड को क्षितिज घुमाने ले गया था. जिसके बाद गुस्से में आए राजदीप ने पहले फोन पर विवाद किया. इसके बाद उसके पास पहुंचा और अपने साथियों के साथ मिलकर विवाद करने लगा. क्षितिज के साथ उसका दोस्त सुजल भी आया था.

IPS का ट्रांसफर बना चर्चा का विषय: कमिश्नर की रिपोर्ट पर एसपी का हुआ तबादला, कलेक्टर से भी हुए थे कई बार विवाद

विवाद इतना बढ़ गया कि राजदीप ने क्षितिज पर ईंट से हमला कर दिया, लेकिन ईंट सुजल राठौर के सिर पर जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस तरह दो दोस्तों की लड़ाई में तीसरे दोस्त की जान चली गई. पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवायएच अस्पताल भिजवाया है. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी राजदीव की तलाश शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.

6 दिन पहले भोपाल रेलवे स्टेशन को मिला EAT RIGHT STATION का दर्जा, अब खुले में बिकते पाए गए खाद्य सामग्री, DRM ने की ये कार्रवाई

परिजनों के मुताबिक सुजल राठौर को उसका दोस्त क्षितिज घर से बुलाकर ले गया था. इसके बाद क्षितिज और राजवीर का विवाद हुआ. विवाद में राजवीर ने ईंट उठाकर सुजल को मार दी. सुजल राठौर 7 बहनों में इकलौता सबसे छोटा भाई था. माता-पिता की बड़ी मिन्नतों के बाद उसका जन्म हुआ था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus