हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में पेट्रोल पंप संचालक फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां टैंकर खाली करते वक्त अन्य गाड़ियों में फ्यूल डाले जा रहे थे। दरअसल, तत्कालीन कलेक्टर ने पेट्रोल पंप पर फ्यूल रिफिल करने के दौरान फ्यूल स्टेशन बंद करने के आदेश दिए थे, लेकिन संचालक इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

2 मई 2022 को शहर के जीपीओ चौराहे स्थित पेट्रोल पंप पर फ्यूल खाली करने के दौरान अचानक टैंकर के पाइप में आग लग गई थी। आग लगने के बाद तुरंत ड्राइवर ने टैंकर को पेट्रोल पंप से बाहर कर दिया था, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया था। इस प्रकार के हादसे से टैंकर और पेट्रोल टैंक के पाइप को कनेक्ट करते वक्त शॉर्ट सर्किट होने से होते हैं। जिसको लेकर तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह ने पहले तो पेट्रोल पंप को सील करने की कार्रवाई की थी। इसके बाद इंदौर के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को लिखित आदेश जारी किया था, जिसमें फ्यूल खाली करते वक्त पंप को बंद रखना अनिवार्य किया गया था।

पुलिस की गुंडागर्दी: दुकान में घुसकर एसआई ने व्यापारी को पीटा, घटना CCTV में कैद

कुछ समय बाद ही इस आदेश की पेट्रोल पंप संचालक लगातार धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं और लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसे में अगर पेट्रोल पंप पर फ्यूल खाली करने के दौरान कभी कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो उसमें जनता की जान पर भी बन सकती है। इसको देखते हुए ही तत्कालीन कलेक्टर ने आदेश जारी किए थे, लेकिन अब इंदौर के किसी भी पंप पर इस आदेश का कोई पालन नहीं किया जा रहा है।

लोकसभा से पहले चुनाव आयोग ने बदला नियम: इन बुजुर्गों और दिव्यांगों को नहीं मिलेगी सुविधा, मतदान केंद्र पर डालना होगा वोट

इस मामले में कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि ऐसी गतिविधियां पाए जाने पर पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर से बात करने के तुरंत बाद मीडिया ने एक पेट्रोल पंप पर पहुंची, जहां फ्यूल खाली किया जा रहा था और लोग भी यहां पर फ्यूल भरवा रहे थे। से में देखना होगा कि इस खबर के बाद कलेक्टर पेट्रोल पंप पर किस प्रकार की कार्रवाई करते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H