चंकी बाजपेयी, इंदौर। भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में गौ माता के भक्तों द्वारा एक अनोखे प्रेम नजर आया है। गौ माता के निधन पर रहवासियों ने गौ माता को साड़ी उड़ाकर बैंड बाजे के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई और पूर्ण विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। तो वहीं इस दौरान लोगों के आंखों से आंसू छलक पड़े।

नाबालिग से दुष्कर्म का मामला: कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 20 साल की सजा, पीड़िता के गर्भवती होने पर खुला राज 

दरसाल यह नजारा इंदौर के एयरपोर्ट रोड के आराधना नगर पर स्थित प्राचीन श्री काशी विश्वनाथ धाम मंदिर का है। जहां पर गौशाला में लंबे समय से बीमार चल रही है गौ माता का अचानक से निधन हो गया। मंदिर के सेवक चिंटू बाजपेई द्वारा बताया गया कि गौशाला में सैकड़ों गायें  हैं और यहां पर रहवासी और तमाम को भक्तों द्वारा काफी बेहतर रूप से सेवाएं दी जाती है और उन्हें में से गंगा नाम की एक गाय जो कि कुछ महीनों से बीमार चल रही थी गाय का इलाज भी डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा था लेकिन आज अचानक से निधन हो गया। 

MP के इस अफसर को मिलेगा IAS अवार्ड, विभागीय जांच पूरी न होने पर 2 साल से अटका था प्रमोशन

जानकारी लगते ही तमाम रहवासी और गौ भक्त गौशाला में पहुंच गए और फिर गौ माता की बैंड बाजा के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई और फिर पूर्ण विधि विधान के साथ गौ माता का अंतिम संस्कार भी किया गया। इस दौरान गौ भक्तों की आंखें नम हो गई। रहवासियों ने अंतिम यात्रा में गौ माता पर साड़ी और अन्य वस्तुएं भी भेंट और अर्पण की है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H