चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में धोखाधड़ी-ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला आर्थिक राजधानी इंदौर से सामने आया है। जहां बस संचालक के साथ तेलंगाना के कारोबारी ने लाखों की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है। फरियादी के शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, यह मामला शरह के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि हंस ट्रेवल्स के संचालक तरुण गुप्ता ने हैदराबाद के एक कारोबारी को बस बेची थी। लिखा-पड़ी में दोनों के बीच करोड़ाें की बात हुई थी। जिसमें कुछ पैसे कारोबारी ने बस संचालक को दे दिए थे। लेकिन अभी भी 80 लाख रुपए बकाया है।

इंदौर में हॉस्टल संचालकों के साथ पुलिस की बैठक, 300 से ज्यादा संचालक से हुई चर्चा

इस मामले की शिकायत ट्रेवल्स संचालक ने थाने में दर्ज करा दी है। शिकायत के बाद आधार पुलिस ने कारोबारी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की मानें तो जल्द ही एक टीम तेलंगाना किया जाएगा और मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की गिरफ्त से बाहर शराब माफिया: कार में खुफिया जगह बनाकर हो रही तस्करी, गुजरात से जुड़ रहे तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H