चंकी वाजपेयी, इंदौर। इंदौर शहर विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है वहीं दूसरी ओर शहर में शराब की तस्करी भी बढ़ती जा रही है। लेकिन अभी तक पुलिस किसी भी शराब माफिया तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस लगातार जांच की बात कह रही है। हालांकि, पिछले 15 दिनों में ही पुलिस ने 30 से 35 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त करते हुए कई छोटे कर्मचारियों को पकड़ा है। लेकिन बड़े शराब माफिया पुलिस की गिरफ्त से अब भी बाहर है।

बड़ी खबर: नायब तहसीलदार की गाड़ी पलटी, इस वजह से हुआ हादसा, ड्राइवर गंभीर घायल  

गुजरात में शराब पूरी तरह प्रतिबंध

आबकारी विभाग से लेकर शहरी क्षेत्र के थाना स्तर पर कार्रवाई करते हुए अभी तक जो शराब पकड़ी गई वह सीधे तौर पर गुजरात से ही लिंक होना पाई गई है। गुजरात में शराब पूरी तरह से प्रतिबंध है। इसलिए वहां अवैध शराब की डिमांड ज्यादा है। इसी के चलते शराब माफिया एक दूसरे की शराब को पकड़वा रहे हैं लेकिन पुलिस उन शराब माफियाओं तक नहीं पहुंच पा रही है।

उत्तर प्रदेश से MP पढ़ने आई युवती से दुष्कर्म: मकान मालिक का भतीजा 3 साल से कर रहा था रेप, अश्लील फोटो और वीडियो भी कर दिया वायरल

आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा

पुलिस का कहना है कि जल्द ही जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आरोपियों को पकड़ा जाएगा। बताया यह भी जा रहा है कि इस शराब के रास्ते में कई ड्राइवर बदले जाते हैं। इस कारण से शराब किसकी है? कहां से रखी गई? यह साबित करने में काफी समय लगता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H