IPL 2024, LSG vs CSK: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम लखनऊ में चेन्नई सुपरकिंग्स की मेजबानी करने के लिए तैयार है. ये मैच इकाना स्टेडियम में आज शाम खेला जाएगा.

IPL 2024, LSG vs CSK: आईपीएल-17 के 34वें मुकाबले में आज शाम लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) का सामना डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. मौजूदा सीजन में अभी तक दोनों ही टीमें प्लेऑफ में जाने की दावेदार हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें अभी कुछ और मैच जीतने होंगे.

IPL 2024 के प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो सीएसके की टीम के पास 8 अंक हैं और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है. वहीं LSG कुल 6 अंक के साथ नंबर 5 पर है. ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर दो और अंक अर्जित किए जाएं.

बता दें कि IPL 2024 में LSG ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिनमें से तीन में उसे जीत मिली है और तीन बार हार का सामना करना पड़ा है. जबकि CSK इस सीजन में अब तक प्रभावशाली फॉर्म में है. मौजूदा चैंपियन 6 मैचों में 4 जीत के साथ काफी आरामदायक स्थिति में है. केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ की टीम जहां अपने पिछले दोनों मैच हार चुकी है, वहीं चेन्नई की टीम ने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं और आज जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी. अगर इस मैच में चेन्नई लखनऊ को हरा देती है तो उसकी की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना कम हो सकती है.

LSG बनाम CSK हेड टू हेड

बता दें कि लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हर बार कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. दोनों टीमें 3 बार आईपीएल के इतिहास में भिड़ चुकी हैं और इनके बीच अब तक कांटे की टक्कर रही है. एक मैच चेन्नई और एक लखनऊ ने जीता है. जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा. इकाना स्टेडियम में अब तक दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मुकाबला हुआ, जो बारिश से धुल गया और कोई नतीजा नहीं निकल सका था.

इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच अन्य आईपीएल 2024 स्थानों की तुलना में थोड़ी धीमी होगी. जबकि नई गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आएगी, बल्लेबाजों को पुरानी गेंद के खिलाफ रन बनाने में कठिनाई हो सकती है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को लखनऊ में शानदार सफलता मिली है. उन्होंने छह मैच जीते हैं, जबकि पीछा करने वाली टीमों ने केवल तीन मैच जीते हैं. इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर सकती है.

LSG और CSK के संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), दीपक चाहर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, रचिन रवींद्र, समीर रिजवी, रवींद्र जड़ेजा, तुषार देशपांडे, डेरिल मिशेल, महेश तीक्षणा, और मुस्तफिजुर रहमान.

इम्पैक्ट सब: मथीशा पथिराना.

लखनऊ सुपर जाइंट्स

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, दीपक हुडा, काइल मेयर्स, निकोलस पूरण, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, देवदत्त पडिक्कल, युद्धवीर सिंह, एम. सिद्धार्थ, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, मयंक यादव, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, क्रुणाल पंड्या,अर्शिन कुलकर्णी, अमित मिश्रा, के. गौतम, मोहम्मद अरशद खान, शिवम मावी, एश्टन टर्नर, शमर जोसेफ,मोहसिन खान.

इम्पैक्ट सब: अरशद खान/एम सिद्धार्थ.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H