हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच खरगोन जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां निर्वाचन ट्रेनिंग वापस लौट रहे नायब तहसीलदार का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना गोगांवा थाने के मछलगांव के पास की है। हादसे में वाहन चालक को गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

BREAKING: पोलिंग बूथ पर भिड़े बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता, मारपीट कर तोड़ी कुर्सियां, वोटर लिस्ट भी फाड़ी, VIDEO वायरल

मिली जानकारी के अनुसार कुत्ते को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। वाहन में नायब तहसीलदार समेत तीन लोग सवार थे। जिसमे चालक सुरेन्द्र मंडलौई गंभीर रूप से घायल है, वहीं नायब तहसीलदार प्रवीण चांगार और पोलीटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल सुरक्षित है। उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी है। घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नदी पार कर वोट डालने पहुंचे ग्रामीण, VIDEO: आदिवासी महिलाओं ने नाच-गाकर मतदान के लिए किया जागरूक   

बताया जा रहा है कि सनावद से खरगोन चुनाव की ट्रेनिंग में शामिल होने नायब तहसीलदार सहित तीन लोग वाहन में सवार होकर वापस लौट रहे थे, तभी रोड पर सामने अचानक एक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में चालक ने ब्रेक लगा दिया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H