हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में लगातार नौकरी दिलाने और टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के नाम पर लोगों को ठग अपना शिकार बनते नजर आ रहे हैं । इंदौर क्राइम ब्रांच के पास 1 जनवरी से 31 जनवरी तक 33 शिकायतें ऐसी हुई है। जिनके अंदर लोगों के साथ टेलीग्राम पर टास्क पूरे करने पर उन्हें मुनाफा दिए जाने की बात की जाती है,और इसके बाद उनसे पैसों का इन्वेस्टमेंट करवाया जाता है। पैसा इन्वेस्ट होने के बाद जब फरियादी अपना पैसा मांगता है। तो उन्हें टास्क पूरे ना होने पर उनकी राशि रिफंड न किए जाने का हवाला देकर उनके पैसे ठग लिए जाते हैं।

MP में नहीं थम रहा नकाबपोश बदमाशों का आतंक: घर के बाहर खड़ी 3 बाइक चुरा ले गए चोर, वारदात CCTV में कैद

ऐसा ही एक मामला इंदौर के सरकारी बैंक की असिस्टेंट मैनेजर का सामने आया है। जिन्होंने टेलीग्राम पर टास्क पूरे करने के बाद लगभग 15 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट कर दिया। इन्वेस्टमेंट करने के बाद जब बैंक की असिस्टेंट मैनेजर ने मुनाफे की मांग की तो उन्हें ठगों ने पैसा लौटाने से इंकार कर दिया । जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत बैंक मैनेजर ने क्राइम ब्रांच से की है । अब क्राइम ब्रांच पूरे मामले में बारीकी से जांच करने में जुटी हुई है। 

पटवारी भर्ती परीक्षा: जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग, भोपाल में प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठे अभ्यर्थी  

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया के मुताबिक दिल्ली , हिमाचल , प्रदेश राजस्थान जैसा शहरों से बैठकर ठग लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। इसको लेकर क्राइम ब्रांच ने एडवाइजरी भी जारी की है कि किसी भी प्रकार का टेलीग्राम पर नौकरी दिलाने के नाम या फिर टास्क पूरा करने का झांसा देकर इन्वेस्टमेंट कराया जाता है। वह इस प्रकार का पैसा ना दे और उसकी शिकायत क्राइम ब्रांच के हेल्पलाइन नंबर पर करें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H