चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में मतदान को लेकर जहां एक ओर पुलिस सुरक्षा  इंतजाम में जुटी हुई थी। तो वहीं दूसरी ओर शहर के पूर्वी क्षेत्र में सनसनीखेज हत्याकांड की घटना सामने आई। जहां कुछ युवकों ने प्रेम विवाह के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस चार आरोपियों की तलाश कर रही है, आरोपी सीसीटीवी में भी कैद हुए हैं। 

घर के बाहर खेल रही 4 साल की मासूम से रेप: नाबालिग लड़के ने घर में वारदात को दिया अंजाम, आरोपी की तलाश जारी

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक हत्या का मामला सामने आया है, जिसमे मोईन नाम के युवक की आरिफ, नाहिद, वासिम और युसूफ नाम के चारों व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि 8 महीने पहले आरोपी आरिफ की लड़की ने मृतक के बड़े भाई से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद से दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही थी। इस वजह से मृतक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फिलहाल आजाद नगर थाना में हत्या के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।     

पोलिंग बूथ पर हंगामा: वोटिंग के बीच बंद हुई EVM, फर्जी मतदान के लगे आरोप

घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक युवक भागता हुआ नजर आ रहा है। तो वहीं कुछ युवक बाइक से उसका पीछा भी कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है। प्राथमिक रूप से पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और पुरानी रंजिश को लेकर परिवार से भी चर्चा कर रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H