हेमंत शर्मा, इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री 2 जून को इंदौर दौरे पर रहेंगे, इसके साथ ही वे उज्जैन महाकाल के दर्शन कर वापस इंदौर पहुंचेंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर इंदौर पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। दूसरे जिले से एक हजार का पुलिस बल तैनात किया है। 200 से ज्यादा पुलिस बल होटल पर तैनात रहेंगे। नेपाल पीएम के साथ 50 लोगों का एक दल आ रहा है, जिसमें नेपाल के पत्रकार सहित नेता भी शामिल हैं।
होटल में 200 से ज्यादा पुलिस कर्मी होंगे तैनात
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दहल प्रचंड 2 जून को इंदौर आएंगे और 3 जून को वापस लौट जाएंगे। इस दौरान वे उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने भी जाएंगे। नेपाल के पीएम के दौरे की तैयारियां और सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम इंदौर पुलिस ने पूरे कर लिए हैं। 1000 पुलिस बल आसपास के जिलों से बुलाया गया है। प्रचंड जिस होटल में रुकने वाले हैं, उस होटल में भी 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
सीएम ने अधिकारियों से की चर्चा
इसके साथ ही आसपास में 600 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज पर पुलिस की नजर रहेगी। सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अधिकारियों से चर्चाएं की है। चर्चा के बाद आज इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर और कलेक्टर ने होटल मेरियट का दौरा किया। सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा। अब इंदौर में नेपाल के प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियां भी जोर-शोर पर है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक