चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर में एकबार फिर चड्डी बनियान गिरोह सक्रिय हो गया है। शहर के एक कॉलोनी में सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। फरियादियों की शिकायत पर पुलिस ने चोरी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर इतिश्री कर ली। कार्रवाई के नाम पर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

घटना इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र की है। थाना क्षेत्र के बायपास धार रोड पर मौजूद कॉलोनी प्रेरणा सदन और हाई लिंक सिटी को बदमाशों ने निशाना बनाया। वहां के गार्ड को बंधक बनाकर 10 से 12 चड्डी बनियान गिरोह के बदमाश कॉलोनी में घुसे और एक-एक कर तकरीबन चार से पांच घरों से लाखों रुपए के जेवरात व सामान लेकर फरार हो गए। कॉलोनी में 10 से 12 चड्डी बनियान गिरोह के बदमाश घुसे तो कुछ लोगों ने उन्हें आते हुए भी देखा, हाथों में हथियार और संख्या अधिक होने के कारण सामना करने नहीं निकले। फरियादी भारत जो खाटू श्याम गए हुए थे उनके घर को भी बदमाशों ने निशाना बनाया और सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी लेकर फरार हो गए।

Read more: मिशनरी स्कूल में तिलक मिटाकर ही बच्चों को प्रवेश: पालकों में आक्रोश, विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़पें

इसके बाद एक गोडाउन और कॉलोनी में स्थित एक चर्च में भी घुसे। वहां से कंप्यूटर व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। इसी तरह कई और जगहों पर भी वारदात को अंजाम देकर भाग खड़े हुए। फिलहाल कालोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज में 10 से 12 बदमाशों चड्डी-बनियान और हाथों में हथियार लिए घुसते नजर आ रहे हैं। इस पूरे मामले की जानकारी कॉलोनी के रहवासियों ने पुलिस को दी। पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर मात्र चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले में इतिश्री कर दी है।

Read more: Indore में यातायात नियमों की उड़ी धज्जियांः चलती कार-बाइक में युवाओं ने की जमकर मस्ती, वीडियो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus