चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहां पीड़ित महिला के शौहर द्वारा अपने ससुराल जाकर धमकी देते हुए तीन बार तलाक तलाक तलाक कहकर तलाक दे दिया गया।  पीड़िता ने पूरे मामले को लेकर खजराना थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के के बाद विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

स्कूल में शिक्षक का सोते हुए VIDEO वायरल: बैग को तकिया बनाकर आराम फरमाते आए नजर, DEO ने किया निलंबित

दरअसल विशेष धर्म की महिलाओं के द्वारा लगातार तीन तलाक को लेकर केस दर्ज कराई जा रहे हैं और इसी के तहत फिर एक बार खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित महिला ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक की 2019 के कानून के तहत प्रकरण दर्ज कराया है। 2021 में ही महिला की शादी हुई थी और उनका एक 1 वर्ष का बेटा भी है। 23 वर्षीय पीड़ित महिला के पति नाजिम द्वारा शादी के बाद से ही महिला को दहेज प्रताड़ना सहित विभिन्न कर्म के चलते प्रताड़ित किया जा रहा था। 

सीएम शिवराज ने कांग्रेस और प्रियंका से किया सवाल: PFI पर कार्रवाई होती है तो दिग्विजय विरोध करते है, क्या यही कांग्रेस का स्टैंड है ?

महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई थी, जिसका प्रकरण कोर्ट में चल रहा था। इसी बीच पीड़ित महिला का पति महिला को धमकी देते हुए उसके माता-पिता का यहां पहुंचा और वहां घर की दहलीज पर खड़े होकर महिला को तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया और यह कहते हुए वहां से निकल गया। पीड़ित महिला ने खजराना थाने में शिकायत दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है। 

TEEN TALAK

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus