हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में लूट का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इसमें चंदन नगर थाने के पुलिसकर्मी ही लुटेरे निकले। दोनों सिपाहियों को सेवा से बर्खास्त कर हवालात में डालकर विभागीय जांच बैठा दी गई है।लूट में शामिल होने वाले सिपाहियों की शिनाख्त के लिए डीसीपी ने पूरे थाने के स्टाफ को कतारबद्ध खड़ा कराकर परेड़ कराई और पुष्टि होते ही अधिकारियों ने चंदन नगर थाने के दोनों सिपाहियों की तत्काल वर्दी उतरवाई और गिरफ्तार कर हवालात में डलवा दिया।

फरार यूट्यूबर रॉबिन पर पुलिस ने किया इनाम घोषित, शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया था दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर है लाखों फॉलोअर्स 

दरअसल पूरा मामला इंदौर के चंदन नगर थाने पर पदस्थ दो पुलिसकर्मियों का है,  जिन्हें लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने इंदौर-अहमदाबाद बस के चालक से 14 लाख रुपए की लूट की थी। डीसीपी जोन आरके सिंह के मुताबिक सिपाही योगेंद्र सिंह चौहान और दीपक यादव को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही चंदननगर थाने में पदस्थ हैं।  

आवारा कुत्तों का आतंक: यहां लोगों का घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल, महज 24 घंटे में 500 से ज्यादा लोग डॉग बाइट के हुए शिकार

मामला 23 दिसंबर का है। सिपाही ने बस HR11D5686 को रोका और चालक नरेंद्र तिवारी से 14 लख रुपए से भरा पार्सल छीन लिया । आरोपियों ने धमकाते हुए कहा कि पार्सल की जांच होगी, पार्सल थाने ले जाकर जब्ती दर्शानी होगी। इसके बाद आरोपियों ने रुपए आपस में बांट लिए। मंगलवार को टी इंद्रमणि पटेल ने बस चालक नरेन्द्र तिवारी को पूछताछ के लिए बुलाया तो बस चालक ने कहा कि रुपए पुलिस वालों ने लुटे हैं।

दरअसल पुलिस ने स्कीम नंबर 51 निवासी अंकित जैन की शिकायत पर चालक नरेंद्र तिवारी के खिलाफ हेरा फेरी का केस दर्ज करवाया था । अंकित के कर्मचारी भाविक ने पार्सल चालक को सौंपा था। यह पार्सल अहमदाबाद से कन्हैयालाल को देना था । पार्सल नहीं पहुंचने पर अंकित ने चंदन नगर थाने में तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट की थी। 

मंगलवार को तिवारी से पूछताछ की तो उसने पुलिसकर्मियों के नाम बताएं एडिशनल डीसीपी जोन 4 अभिनव विश्वकर्मा थाने पहुंचे और पूरे स्टाफ की परेड करवाई। तिवारी ने दिनेश व योगेश को पहचान लिया। पुलिस ने महिला यात्रियों से भी पुष्टि की तो उसने कहा कि पुलिस कर्मियों ने करीब 20 मिनट तक बस की तलाशी ली थी। सख्ती से पूछताछ करने पर सिपाही टूट गए और कहा कि गलती हो गई। दोनों आरोपी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

INDORE

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus