राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। चुनावी साल में मध्य प्रदेश में बीजेपी की टॉप लीडरशिप यानी राष्ट्रीय नेताओं का दौरा जारी है। इसी क्रम में कल यानि शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एमपी आ रही है। इंदौर में लोक नीति की “नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान“ रिपोर्ट जारी करेंगी। इसके बाद उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन करेंगी।

PM मोदी को शहडोल में सुनने उमड़ेगी 2 लाख लोगों की भीड़! सुरक्षा में 3500 से अधिक जवान और 50 से ज्यादा IPS अफसर रहेंगे तैनात

दरअसल, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दोपहर 1.50 बजे दिल्ली से इंदौर पहुंचेंगी। एयरपोर्ट पर बीजेपी नेता उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद 2.05 बजे एक होटल में आयोजित कॉन्क्लेव में भाग लेकर प्रबुद्धजनों के समक्ष पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर (पीपीआरसी) द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं के अध्ययन पर तैयार की गई रिपोर्ट “नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान“ को जारी करेंगी। वहीं शाम 6 बजे बास्केट बॉल कॉम्प्लेक्स, रेस कॉर्स रोड इंदौर में आयोजित आमसभा को भी संबोधित करेंगी।

27 जून को MP आ रहे हैं पीएम मोदी: मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी, मिनिस्टर इन वोटिंग लिस्ट में हुआ बदलाव

मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  • दोपहर 1.50 बजे दिल्ली से इंदौर पहुंचेंगी।
  • 2.05 बजे होटल में आयोजित कॉन्क्लेव में भाग लेंगी।
  • शाम 4.05 बजे उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान श्री महाकाल का पूजन करेंगी।
  • शाम 6 बजे बास्केट बॉल कॉम्प्लेक्स, रेस कॉर्स रोड इंदौर में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगी।

27 को आएंगे पीएम मोदी

चुनावी साल होने के कारण एमपी में बीजेपी के शीर्ष नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। 27 जून को पीएम मोदी भी एमपी आएंगे। सबसे पहले पीएम भोपाल पहुंचेंगे। जहां वो दो भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे। इसके बाद वो शहडोल भी जाएंगे। कल बालाघाट में गृहमंत्री अमित शाह का दौरा प्रस्तावित था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण वो नहीं आ सके।

पीएम मोदी ने भोपाल दौरे को लेकर किया ट्वीट: ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत राजनीति का नया संकल्प’ 27 जून को होगा कार्यक्रम, लाखों कार्यकर्ताओं से संवाद का बनेगा साक्षी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus