हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में एग्जिट पोल को लेकर सियासत जारी है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बयान पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के बयान का मतलब है, उन्होंने हार मान ली है। ईवीएम उनको बहाना मिल गया है। राहुल गांधी के बयान पर विजयवर्गीय ने कहा कि ये मीडिया का अपमान है।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी मीडिया जगत का अपमान कर रहे हैं। मीडिया को भी उनके बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने इंडिया गठबंधन के बैठक को लेकर कहा वो बैठक इसलिए कर रहे हैं, हारने के बाद एक दूसरे के कपड़े नहीं फाड़े, इसकी चिंता करने के लिए बैठक कर रहे हैं। मध्य प्रदेश की 29 की 29 सीट कांग्रेस हारने जारी है।

एग्जिट पोल पर दिग्विजय का बयान: कहा- जनता का वोट अगर पड़ा है तो बहुमत बीजेपी को नहीं, भाजपा बोली- एमपी के बाद कांग्रेस का बंटाधार करने पर तुले 

दरअसल, दिग्विजय सिंह ने कहा था कि जनता का वोट अगर पता है, तो इनको (भाजपा) बहुमत नहीं मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी ने 295 का फिगर दिया है, वह बिल्कुल सही है। उसके बाद यदि 300 पार होता है तो वह जनता का वोट नहीं है वह EVM का वोट है। बता दें कि तमाम मीडिया चैनल और सर्वे एजेंसियों ने जारी एग्जिट पोल में एक बार फिर से NDA की सरकार बनते दिखाई है।

मतगणना को लेकर बीजेपी-कांग्रेस तैयारः नेताओं ने वॉर रूम का किया निरीक्षण, PCC चीफ और नेता प्रतिपक्ष की हुई मुलाकात, भोपाल प्रत्याशी का दावा- आ रही 29 सीट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H