हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) से निगमकर्मियों की गुंडागर्दी का एक वीडियो (Video) सामने आया है। जिसमें निगमकर्मी तीन से चार युवक को बीच सड़क पर पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। युवकों को पीट-पीटकर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निगमकर्मियों ने युवकों पर शराब पीकर बोतल फेंकने का आरोप लगाया है।

यह मारपीट का वीडियो पटेल ब्रिज के पास का बताया जा रहा हैं। वीडियो देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की दर्जनभर लोग किस तरह तीन से चार युवक को बुरी तरह पीट रहे है। हाथो में डंडे और झाड़ू लेकर पिटाई कर रहे ये लोग निगमकर्मी है। जो इन लोगों को पीट रहे है।

MP में तीन बच्चों की मौत: डबरी में नहाने गए थे तीनों, गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा

निगमकर्मियों ने इतना पीटा की घायलों को गंभीर हालत में उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है निगमकर्मी सफाई कर रहे थे, तभी शराब की बोतल फेंकने को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद इतना विवाद बड़ा की निगमकर्मियों ने रोड पर ही तांडव मचा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा हैं।

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई: सड़क हादसे में बाल-बाल बची बाइक सवार पति-पत्नी और बच्ची की जान, घटना CCTV कैमरे में कैद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus