हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले (Indore) में मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) के लिए निकली महिला से लूट के मामले में घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सामने आया है। बदमाशों ने महिलाओं को चाकू मारकर घायल भी किया था। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र (Annapurna Police Station) का है। जहां मॉर्निंग वॉक पर निकली दो महिलाओं के साथ दो बदमाशों ने मंगलसूत्र लूट (Mangalsutra) की घटना को अंजाम दिया। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि महिलाओं ने अपना मंगलसूत्र नहीं छोड़ा और बदमाशों से संघर्ष किया।

MP Road Accident: यात्री बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, 20 से अधिक घायल, अस्पताल में भर्ती

इस दौरान बदमाशों ने महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया। इसके बाद दोनों बदमाश डिवाइडर फांद कर भागते नजर आ रहे हैं और दूर खड़े अपने साथी के साथ बाइक (Bike) पर बैठकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की तलाश की जा रही है।

एमपी में दिल दहला देने वाली घटना: भतीजे ने चाकू मारकर की चाची की हत्या, बीच-बचाव करने आए भाई पर किया हमला, अतड़ियां निकल आई बाहर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus