चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में रहवासी क्षेत्रों में शराब दुकान खुलने का विरोध जताया जा रहा है। आज मंगलवार को महिलाओं ने निर्माणाधीन शराब दुकान के बाहर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। दरअसल, शराब दुकान कुशवाह नगर से नंदबाग में शिफ्ट की जा रही है, जिसका रहवासियों ने विरोध जताया है।

जानकारी में मुताबिक, यह पूरा मामला बाणंगगा थाना क्षेत्र कॉलोनी का है। बताया जा रहा कि शराब दुकान कुशवाह नगर से नंदबाग में शिफ्ट की जाएगी। जिसे लेकर पिछले दिनों भी रहवासियों ने जमकर विरोध करते हुए महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया था। आज फिर से शराब दुकान पर महिलाएं पहुंची और विरोध जाहिर करते हुए काम रुकवाया दिया और तोड़फोड़ भी की।

इस दौरान पुरुष और बच्चे भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। इधर, विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें समझाइश दी। रहवासियों का कहना है कि शराब दुकान खुलने के कारण वहां पर से आपराधिक गतिविधियां बढ़ जाएगी। रोड पर से महिलाओं और बच्चों का निकलना भी मुश्किल हो जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H