हेमंत शर्मा, इंदौर। एमपी अजब है गजब है यहां के लोग भी अजब गजब हैं। जब कोरोना संक्रमण काल में घर की आर्थिक स्थिति खराब होने लगी तो इनकम के लिए घर बैठे ही एक नया सोर्स तैयार कर लिया और उसके बाद कक्षा 12वीं में पढ़ने वाला छात्र बन गया स्केच आर्टिस्ट।
दरअसल बचपन से स्केच करने का शौकीन विवेक बंसल इंदौर के महालक्ष्मी नगर क्षेत्र में रहता है। परिवार में मां और एक भाई है, पिता बीमार है। कोरोना के समय जब काम बंद हो गया था तो घर की आर्थिक स्थिति भी खराब होने लगी थी और उसी दौरान मां ने कहा कोई ना कोई कमाई का रास्ता तो ढूंढना होगा। घर की आर्थिक परेशानियों को देखते हुए विवेक ने कुछ करने की सोची।
MP में बदमाश बेखौफः युवक को सरेआम मारी गोली, नागपुर में इलाज के दौरान मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार
विवेक को स्केच बनाने में रूचि थी, लिहाजा उसने पीपल के पत्ते पर स्केच करने का सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखने के बाद उसे बनाना सीखा और अब विवेक पीपल के पत्ते पर आकृति बनाते हैं। आकृति देखने के लिए जैसे ही पत्ते को आसमान की तरफ कर देखते हैं तो जो भी आकृति पत्ते में बनाई जाती है वह साफतौर पर नजर आती है। अब तक विवेक ने 1000 से ज्यादा पीपल के पत्तों पर अलग-अलग आकृतियां उकेरी है जिसमें राजनेता, अभिनेता और कई महापुरुषों की आकृतियां शामिल है।
हादसा: वाटरफॉल में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत, 24 घंटे बाद मिला शव
विवेक अभी 12वीं कक्षा में पढ़ रहा हैं और अपने पढ़ाई का भी खर्च स्केच से निकालने लगा है। इसके चलते वो ना केवल घर में भी आर्थिक मदद कर रहा है, इससे उसकी मां को भी काफी हद तक सहायता हो रही है। अब विवेक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक बड़ी रंगोली बनाएंगे जिसमें प्रधानमंत्री के बचपन से लेकर अब तक की आकृति देखी जा सकेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक