अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल (Shahdol) में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। जहां शिक्षक कुर्सी बैठकर नन्हे बच्चों से झाड़ू लगवा रहे है। जिस क्लास में बच्चे पढ़ते है उसे शिक्षक ने गैराज बना रखा है। बच्चे जहां पढ़ाई करते है वहां शिक्षक बाइक खड़ी कर रहे है। इतना ही नहीं स्कूल में शिक्षक के आने का कोई समय निर्धारित नहीं है। जिसका नतीजा शाला में प्रेयर भी नहीं होती। स्कूल के ऐसे हालात देखकर हर कोई यही कहेगा कि अगर ऐसे पढ़ेगा इंडिया तो कैसे आगे बढ़ेगा इंडिया।

यह पूरा मामला जिले के ब्यौहारी (Beohari) ब्लॉक के जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय उजराबरा (Government Primary School Ujrabara) का है। जहां शिक्षक स्कूल में कुर्सी लगाकर बैठकर बच्चों से झाड़ू लगवाते नजर आ रहे है। जिस क्लास में बच्चे बैठकर पढ़ाई करते है उसे शिक्षकों ने गैराज बनाकर रखा है। कक्षा के अंदर बाइक रख रहे है। इतना ही नहीं स्कूल में शिक्षक के आने का कोई समय निर्धारित नहीं है। शिक्षकों का जब मन पड़ा तब स्कूल आते है। जिसका नतीजा विद्यालय में प्रार्थना भी नहीं होती।

ऐसे कैसे गढ़ेंगे बच्चों का भविष्य ? MP के इस सरकारी स्कूल की हालत दयनीय, छत और शौचालय क्षतिग्रस्त, समय पर नहीं पहुंचते शिक्षक और पहले ही निकल जाते है

वहीं इस पूरे मामले में छात्रों का कहना है कि वे रोजाना स्कूल में खुद झाड़ू लगाते है। स्कूल के शिक्षक सुखलाल साकेत (Teacher Sukhlal Saket) का कहना है कि सफाई कर्मी की व्यवस्था नहीं होने पर कभी छात्र तो कभी शिक्षक स्वयं झाड़ू लगाते है। वही अन्य विषयों पर जैसे क्लास में बाइक रखना, स्कूल समय पर नहीं आना, विद्यालय में प्रेयर नहीं होना जैसे मामलों पर टीचर ने चुप्पी साध ली।

जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर बच्चे: सालों से नदी पर नहीं बना पुल, शिवराज मामा से लगाई बनवाने की गुहार 

प्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षा के हालात बद से बदतर होते जा रहे है। शहडोल जिले में शिक्षा के दावों की पोल खोलती एक नहीं बल्कि कई तस्वीरें सामने आ चुकी है। जिसने शिक्षा विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है। अब देखना होगा कि इन जिम्मेदार शिक्षकों पर कब तक कार्रवाई होती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus