चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कल एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई, जिसमें एक बुरी तरह से झुलस गया था. आज मंगलवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. बताया गया कि गैस रिसाव के कारण रेस्टोरेंट आग लगी थी.

आग का तांड़व: अज्ञात कारणों से रेस्टोरेंट में लगी आग, एक युवक झुलसा, मची अफरा-तफरी

दरअसल, शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में स्थित मौसी रेस्टोरेंट में सोमवार को गैस रिसाव के कारण भीषण आग लग गई थी. आग की चपेट में आने से फूल की दुकान में काम करने वाला मोहसिन पिता युसूफ खान निवासी कलाभिन बुरी तरह से झुलस गया था. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H