हेमंत शर्मा, देवास। मध्य प्रदेश के देवास शहर के सोनकच्छ कस्बे में रेशम केंद्र की बारबेड फेंसिंग में फैले करंट की चपेट में सत्यम नामक युवक आ गया. इसी दौरान मौके से गुजर रहे फरहान पठान और केतन राठौर ने सूझबूझ और साहस दिखाते हुए सत्यम को करंट से दूर किया. तत्परता से किए गए इस प्रयास के चलते सत्यम की जान बच गई.

इस बहादुरी के लिए प्रदेश के ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर और देवास के कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने फरहान और केतन की तारीफ की है. कलेक्टर ने सोमवार को समय सीमा बैठक के दौरान दोनों युवाओं को कलेक्टर कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया. इस दौरान कलेक्टर कार्यालय में तालियां बजती रहीं.

विद्युत वितरण कंपनी के देवास अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा ने बताया कि यदि दोनों युवा तत्परता नहीं दिखाते तो सत्यम की जान जा सकती थी. मौके पर मौजूद पंद्रह लोगों में से केवल फरहान और केतन ने साहस दिखाते हुए सत्यम की जान बचाई.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m