इंद्रपाल सिंह, इटारसी। नर्मदापुरम जिले के इटारसी में बीते दिनों बस स्टैंड के पास खंडहर पड़े भवन में ट्रक चालाक (truck driver) की हत्या का मामला सामने आया था। सिटी पुलिस (city police) ने हत्या की गूंथी को सुझलाकर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मंगलवार-बुधवार की रात नगरपालिका (Municipality) के खंडहर भवन में नशे में धुत होकर वारदात को अंजाम दिया था।
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर निवासी ट्रक चालक महेंद्र प्रजापति मंगलवार, बुधवार की रात में दो बजे किसी ट्रेन से इटारसी रेलवे स्टेशन पर उतर गया था। महेंद्र स्टेशन के बाहर आकर बस स्टैंड के पास नगरपालिका के खंडहर भवन में पहुँचा, जहां शराब के नशे में आरोपी दिलीप उर्फ मुंगी खंडहर में बनी टपरिया में सो रहा था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद में दिलीप ने ट्रक चालक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में चालक बुरी तरह से घायल हो गया।
घटना की जानकारी बस स्टैंड के एजेंट और नगरपालिका भवन के चौकीदार ने पुलिस को दी। इसके बाद घायल चालक को पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चौकीदार बताने पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर आरोपी दिलीप धावे को पीपल मोहल्ला से गिरफ्तार किया और आज इटारसी न्यायालय में पेश किया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक