अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के किसानों (farmers) के लिए अच्छी खबर सामने आई है। किसान गेहूं, चना की ब्रिकी के लिए अब खुद खरीदी केंद्र (shopping center) चुन सकेंगे। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए है। प्रदेश में इस वर्ष 4223 खरीदी केंद्र बनाए गए है। साथ ही 25 मार्च से गेंहू खरीदने को कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

MP में नशे पर एक्शन: अनूपपुर में अफीम की खेती करने वाले 3 किसानों पर FIR दर्ज, 16 लाख का अफीम जब्त, डिंडोरी में अवैध शराब के साथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष समेत 3 गिरफ्तार

किसानों को उपार्जन केंद्र चुनने की सुविधा देने के लिए सरकार ने अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए है, ताकि उन्हें फसल बेचने में किसी प्रकार समस्या न हो और समय पर राशि का भुगतान हो सकें। अनाज के भंडारण और परिवहन के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही है।

युवक ने की आत्महत्या की कोशिश: परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला ?

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष किसान तीन चौथाई (15 लाख) पंजीयन करा चुके है। करीब 20 लाख पंजीयन होने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभागों में 25 मार्च से और जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग में एक अप्रैल से फसल खरीदी शुरू होगी।

MP में मौसम का यू-टर्नः 19 मार्च तक प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, इन जिलों में वर्षा का अलर्ट जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus