इन्द्रपाल सिंह, इटारसी। देश की सरहद की सुरक्षा के साथ-साथ देश के अंदर रहने वाले लोगों की सेवाओं में भारतीय सेना पूरे उत्साह के साथ काम कर रही है। नेशनल हाइवे 69 पर इटारसी के पास सुखतवा नदी पर जवानों ने पांच के अंदर बैली ब्रिज का निर्माण कर कमाल कर दिया है। अब 40 टन तक भारी गाड़िया इस ब्रिज से निकल सकती है।
बता दें कि पिछले पांच महीने से नेशनल हाइवे 69 पर इटारसी के पास सुखतवा नदी के पुल टूट जाने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन जवानों ने पांच के अंदर बैली ब्रिज का निर्माण कर राहगीरों की राह आसान कर कर दी है। इस ब्रिज से 40 टन भार वाले वाहन निकल सकेंगे।
‘भगवान’ से रिश्वत: बंद कमरे में पटवारी घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई
वहीं सेना के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए बड़ी संख्या में लोग उनका स्वागत करने पहुंचे। लोगों में इस कदर उत्साह देखने को मिला कि पूरा क्षेत्र भारत माता के नारों से गूंज उठा। सेना के जवानों पर फूलों की वर्षा की गई।
बता दें कि सेना की 102 बटालियन के जवानों ने दिन-रात लगकर बैली ब्रिज का निर्माण महज पांच दिन में किया है। 32 घंटे लगातार सेना के जवान ब्रिज के निर्माण में लगे रहे। ऐसे मौसम में सेना ने ब्रिज का निर्माण किया, जब भारी बारिश का दौर चल रहा था। वहीं दो दिन पहले जवानों ने गंभीर मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस को पुल पार कराकर मरीज की जान बचाई थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक