हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के रिंग रोड किनारे मिले बिना सिर वाले धड़ के मामले में इंदौर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। खजराना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और टावर लोकेशन के आधार पर हत्या के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के घर से मृतक का सिर भी बरामद कर लिया है। आरोपी का नाम नूर मोहम्मद है। अवैध संबंधों (illicit relation) को लेकर आरोपी ने हत्या को अंजाम दिया था।

एक कप चाय के लिए मर्डरः पैसे मांगने पर दुकानदार से करने लगा मारपीट, गुस्से में आकर दुकानदार ने चाकू से गोदकर हत्या की

फिलहाल आरोपी के घर को सील कर दिया गया है। वहां पुलिस बल को तैनात कर दिया है। पकड़े गए आरोपी से खजराना पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले का आज खुलासा कर सकती है।

Indore Crime Breaking: इंदौर में मिला हथियारों का जखीरा, 11 पिस्टल और 8 देसी कट्टा समेत 8 जिंदा कारतूस जब्त, एक किन्नर समेत चार गिरफ्तार

बता दें कि मंगलवार को खजराना थाना क्षेत्र के रिंग रोड किनारे बिना सिर वाला आधा धड़ मिला था। मामले में इंदौर नगर निगम ने खजराना पुलिस को घटना की सूचना दी थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजवाया था। खजराना पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई थी। कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने और टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से जब कराई से पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। अवैध संबंधों के पीछे आरोपी ने युवक को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद शव के दो टुकड़े करने के बाद आधा धड़ को इंदौर के रिंग रोड किनारे फेंक दिया था। वहीं शव की पहचान नहीं होने के लिए मृतक के सिर को अपने घर में ही रखे हुए था। फिलहाल पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

MP में झारखंड जैसा मामलाः एकतरफा प्यार में घर में घुसकर युवती का गला रेतने वाले आरोपी की मिली लाश, इंदिरा सागर में मिला शव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus