कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक महिला ने अपने पति पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि पति पूजा-पाठ करने पर मारपीट की और ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहा है। महिला ने परिजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत की है। वहीं पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।

Read more- खरगोन हिंसा: दंगे में शामिल आरोपी रिटायर्ड ASI नासिर की जमानत खारिज, इधर जेल की दीवार फांदकर भागा कैदी

पीड़ित महिला ने बताया कि मेरी शादी 13 मई 2022 को जबलपुर के आधारताल निवासी गौरी शंकर नामदेव से हुई थी, शुरू में तो सब ठीकठाक रहा, लेकिन जब वह दुबारा मायके से ससुराल गई तो पति धर्म परिवर्तन के लिए टार्चर लरने लगे। जब मैं पूजा-पाठ करती थी तो वो भगवानों की फोटो को फेंक देते थे। पूजा करने से रोकते थे। ईसाई धर्म के प्रभु ईसा मसीह की पूजा करने के लिए बोलते थे। हिंदू भगवानों पर अभद्र टिप्पणी करते थे। भगवानों को शैतान कहता था। साथ ही मुझे जबरदस्ती मीट-मटन खिलाने लगे, जबकि मैं शाकाहारी हूं। जब मैं उनकी बात नहीं मानती थी तो मारपीट करते थे, साथ ही घर वालों को भी मारने की धमकी देते थे। मैं किसी कदर वहां से भागकर अपने घर आ गई और मम्मी-पापा को पूरी बात बताई।

CM शिवराज के सख्‍त तेवर: मंच से जनपद CEO को किया सस्पेंड, PM आवास योजना में लापरवाही पर कार्रवाई

पीड़ित महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं एएसपी गोपाल खांडेल ने बताया कि महिला ने आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने पति पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले की जांच की जाएगी और विधिवत कार्रवाई की जाएगी।

जबलपुर- सेक्स रैकेट का पर्दाफाश: 2 महिला और 2 पुरुष संदिग्ध हालत में मिले, लंबे समय से चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus