जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में बड़ी कार्रवाई की गई है। बिना लाइसेंस नकली डीएपी खाद का भंडारण करने पर एक्शन लिया गया है। जिला प्रशासन ने 44 बोरी नकली डीएपी जब्त कर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जबलपुर जिला प्रशासन ने बेलखेड़ा स्थित नमस्वी कृषि एग्रो पर जांच दल के साथ दबिश दी। इस दौरान प्रशासन ने मौके से 44 बोरी आईपीएल कंपनी की नकली डीएपी बरामद की है। बताया जा रहा है कि बिना उर्वरक लाइसेंस के भंडारण किया गया था। वहीं संचालक भानु प्रताप सिंह लोधी पर उर्वरक अधिनियम 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: पुलिस अफसर के सामने दंडवत हुए बीजेपी विधायक: कांग्रेस ने बताया शर्मनाक, कहा- सरकार माफिया के सामने नतमस्तक, BJP ने किया पलटवार

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ कृषि अधिकारी मेघा अग्रवाल ने निवेदन लेकर आई थी। जिसमें उन्होंने नमस्वी कृषि एग्रो और अन्य के विरुद्ध एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि गोदाम से 44 बोरी आईपीएल कंपनी की मिली थी। जो बिना उर्वरक लाइसेंस के रखा था। अपराध सिद्ध पाए जाने पर नमस्वी कृषि एग्रो के संचालक भानु प्रताप सिंह लोधी पर मामला दर्ज किया गया है। जो अन्य लोग भी इसमें शामिल होंगे, उन सब के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m