कुमार इंदर, जबलपुर/ भोपाल। कर्नाटका में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात पर विरोध शुरू हो गया है। जबलपुर में बजरंग दल ने कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में पथराव कर जमकर बवाल काटा। साथ ही कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस घटना के बाद कांग्रेस एमएलए लखन घनघोरिया, एमएलए तरूण भनोट, विनय सक्सेना, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता थाने पहुंचे हुए हैं और पथराव करने वालों पर कार्रवाई की मांग पर अडे़ हुए हैं। वहीं पीसीसी चीफ, केके मिश्रा समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर सरकार को घेरा हैं।

कुर्सी की लड़ाई में खूनी खेल: शादी समारोह में चली गोली, किशोर की मौत, इधर बदमाशों ने गोली मारकर की युवक की हत्या

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार को घेरते हुए लिखा, आज जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में घुसकर नारेबाजी और तोड़फोड़ की। इससे भी ज्यादा दुख की बात यह है कि तोड़फोड़ करने वालों को रोकने में पुलिस ने कोई विशेष कार्रवाई नहीं की। मैं मुख्यमंत्री जी से जानना चाहता हूं कि क्या अब उनकी सरकार और भारतीय जनता पार्टी ने सभी लोकतांत्रिक तरीके छोड़ दिए हैं और जनता के बीच पूरी तरह से पैर उखड़ने के बाद कांग्रेस पार्टी के ऊपर सीधा हमला करने का मन बना लिया है। मुख्यमंत्री जी, अगर आपकी लोकतंत्र में जरा भी आस्था है तो तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें और यह भी सुनिश्चित करें कि मध्यप्रदेश में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी कहना चाहता हूं कि उन्हें अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए।

राजसभा सांसद विवेक तंखा ने भी ट्वीट कर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर हमला कर सिद्ध कर दिया कि ये राम के भक्त नहीं, बल्कि कलंकित करने वाले अवांछित अपराधी हैं। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ पुलिस से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष अवनीश बुंदेला ने कहा कि ऐसे ही थोड़ी बजरंग दल के लोगों को गुंडा एवं हुडदंगाई कहते हैं 24 घंटे में ही उन्होंने अपनी साबित कर दिया। दम है तो कर्नाटक में तोड़फोड़ करके दिखाएं। बजरंग दल ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है। कर्नाटक में इसलिए बैन करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि क्या सरकार बजरंग दल के ऊपर बुलडोजर चलवाएगी ?

MP: हड़ताल के बीच इस जिले के 20 डॉक्टरों ने सौंपा CMHO को इस्तीफा !, इधर डॉक्टर एसोसिएशन ने स्ट्राइक के पीछे ब्यूरोक्रेट्स पर फोड़ा ठीकरा

वहीं कांग्रेस नेता दिनेश यादव ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह विरोध नहीं नामर्दानगी की पहचान है। बजरंग दल वालों में हिम्मत है तो बोलकर हमला करके दिखाएं। अगर वो मर्द के बच्चे हैं तो पहले ऐलान करें, फिर हमला करें। भेड़िए भी शेर पर हमला कर देते हैं। इसका मतलब ये नहीं की शेर का महत्व खत्म हो गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री बजरंग दल कार्यकर्ताओं को हनुमान बनाने पर तुले हैं। भाजपा को हनुमान की जगह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का ही मंदिर बना देना चाहिए।

निजी अस्पताल पर मेहरबान प्रशासन! यूनानी डॉक्टर ने गलत तरीके से कराई डिलीवरी, नवजात की चली गई आंख की रोशनी, 5 माह बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामूली धाराओं में FIR कराकर की खानापूर्ति

उकसाएंगे तो जवाब मिलेगा- बीजेपी

कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ पर बीजेपी का भी बयान सामने आया है। बीजेपी प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने कहा कि कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है, लेकिन उकसाओगे तो जवाब मिलेगा। ईट का जवाब पत्थर से मिलेगा।

थाना पहुंचे कांग्रेस नेता

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus