कुमार इंदर, जबलपुर। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज दिल्ली (All India Institute of Medical Sciences Delhi) में अब सांसदों को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा। डॉक्टरों के विरोध के बाद एम्स ने सांसदों के वीआईपी ट्रीटमेंट को लेकर जारी अपने आदेश को वापस ले लिया है। इस फ़ैसले का सांसद विवेक तंखा ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि AIIMS को ऐसे बेतुके नियम बनाने की कोई जरूरत नहीं थी।
दुकानदार पर खौलता हुआ तेल डाला: बदमाशों ने जमकर खाए पकौड़े, पैसे मांगने पर उड़ेला गर्म तेल
सांसद विवेक तंखा ने ट्ववीट कर लिखा- दिल्ली AIIMS में सांसदों के VIP ट्रीटमेंट का फैसला वापस ले लिया गया है। स्पेशल सुविधा देने के लिए नियम बने थे। डॉक्टरों ने विरोध किया था। एक सांसद की हैसियत से मैं इस विरोध का स्वागत करता हूँ। AIIMS को ऐसे बेतुके नियम बनाने की कोई ज़रूरत नहीं थी। मनसुख मंडविया और Ministry of Health के निर्णय को सपोर्ट करता हूं। ऐसे नियम की मांग किसी सांसद की नहीं थी। प्लीज सांसदों को ऐसी तोहमत से दूर रखिए
बता दें कि एम्स ने सांसदों के इलाज के लिए 17 अक्टूबर को एक दिशा निर्देश जारी किया था, जिनमें सांसदों को इमरजेंसी डिपार्टमेंट में दिखाने, ओपीडी में शिफ्ट करने समेत एडवांस ट्रीटमेंट के लिए गाइडलाइंस थे। एम्स के इस फैसले का डॉक्टरों ने काफी विरोध किया, जिससे आदेश वापस ले लिया गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक