कुमार इंदर, जबलपुर। नागपुर की भाजपा नेत्री सना उर्फ हिना खान (BJP leader Sana Khan) की गुमशुदगी की मिस्ट्री उलझती ही जा रही है। पिछले 10 दिनों से गायब भाजपा नेत्री सना उर्फ हिना खान का अब तक पता नहीं चल पाया है। परिजनों का कहना है कि सना की लास्ट लोकेशन जबलपुर में ही मिली थी, लेकिन सना अब कहां है यह इस वक्त किसी को भी नहीं पता। वहीं पुलिस का कहना है कि टीम सना खान को ढूंढने के लिए हर उस ठिकाने पर दबी दे रही है, जहां-जहां से उन्हें इनपुट मिल रहे हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली है।

BJP MLA रामेश्वर शर्मा का विवादित बयान: कहा- भाजपा मुस्लिम विरोधी नहीं, हम तुम्हें अनाज देंगे-कपड़ा देंगे-मकान देंगे, लेकिन ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए तो गाड़ देंगे

दरअसल, 1 अगस्त को सना खान जबलपुर के लिए निकली थी, जिसकी जानकारी सना ने 2 तारीख को फोन पर अपने परिजन को भी दी थी। भाजपा नेत्री सना को जमीन निकल गई या आसमान.. पता ही नहीं चल रहा है। सना के परिजनों ने नागपुर के मानकपुर थाने में उसकी गुमशुद की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। नागपुर में हुई एफआईआर के बाद नागपुर पुलिस भी जबलपुर पहुंचकर छानबीन कर चुकी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। सना के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सना को उसके ही प्रेमी अमित साहू ने या तो कुछ कर दिया है या फिर कहीं छिपाकर रखा है।

MP News: रेलवे ट्रैक पर मिला SAF जवान का शव, आत्महत्या की आशंका

अभी तक की पूछताछ में इस बात का पता चला है कि सना का जबलपुर के रहने वाले अमित साहू के नाम के व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध हैं। इस बात का भी पता चला है कि सना ने अमित साहू से कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद कई बार सना जबलपुर में ही अमित साहू के घर में आकर रुकी भी थी। अमित साहू जबलपुर के बेलखाडू का रहने वाला है और जबलपुर बाय पास के करीब एक ढाबा भी संचालित करता है।

MP में लव जिहाद पर पहली सजा! कोर्ट ने दोषी को 20 साल की सुनाई सजा, जुर्माना भी लगाया

पुलिस अमित साहू के ढाबे पर भी पहुंची थी लेकिन अमित साहू वहां पर भी नहीं मिला, जिसके बाद कटंगी पुलिस ने अमित के एक कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की है, लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात, सना कहां है, कैसी है, किसी को नहीं पता, वो सही सलामत भी है कि नहीं, इस बात की भी कोई जानकारी नहीं है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus