कुमार इंदर, जबलपुर। नागपुर (Nagpur) की बीजेपी नेता सना खान (BJP leader Sana Khan) के हत्या मामले मे महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी पप्पू उर्फ अमित साहू और उसके सहयोगी आशीष सिंह को अपनी हिरासत में ले लिया है। नागपुर की मानकपुर पुलिस अमित साहू और उसके दोस्त को लेकर नागपुर के लिए रवाना हो गई है।  

बीजेपी नेत्री सना खान की हत्या: पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 महीने पहले की थी कोर्ट मैरिज

बता दें कि सना खान नागपुर से 1 अगस्त को जबलपुर आई थी और 2 अगस्त से अचानक लापता हो गई थी। सना खान ने जबलपुर के एक ढाबा संचालक अमित साहू से कोर्ट मैरिज की थी। पतासाजी की गई तो 2 अगस्त सना के साथ अमित साहू भी गायब था, जिसे नागपुर और जबलपुर पुलिस ने गोराबाजार थाना क्षेत्र में स्थित जिडास कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया। 

गिरफ्तार किए जाने के बाद जब पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने विवाद और पैसों के लेन देने पर हुए विवाद पर 2 अगस्त की रात ही सना की हत्या कर दी थी। आरोपी ने राजुल सिटी में स्थित अपने फ्लैट में डंडों से पीटकर सना की हत्या कर दी थी और उसकी लाश बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के मेरेगांव के पास पुल से बारिश में उफनती हिरण नदी में फेंक दी थी। इसमें उसके सहयोगी आशीष सिंह ने भी साथ दिया था। हालांकि अब तक सना खान का शव नहीं से बरामद नहीं हो सका है। पुलिस और SDRF की टीम लगातार शव को तलाश करने में जुटी हुई है। लेकिन अभी सफलता नहीं मिल पाई है। 

महाराष्ट्र भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री का आया बयान

सना हत्याकांड में महाराष्ट्र बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री जुनैद खान सना हत्याकांड में बयान सामने आया है। उन्होंने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सरकार और पुलिस का आभार जताया है। हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए दोनों ही राज्यों की सरकार और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया है। 

इसके अलावा महामंत्री ने जल्द ही सना उर्फ हिना खान का शव मिलने की उम्मीद जताई है। हत्याकांड में और भी आरोपी  अगर शामिल हो तो उन्हें भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी की है। भाजपा नेत्री सना खान से जुड़े मामले की सीआईडी से जांच करने के लिए जुनैद खान ने ही पत्र लिखा था। जुनैद खान ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को यह पत्र लिखा था।   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus