कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान महिला की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में सीएमएचओ ने दो नर्सों को ट्रांसफर कर दिया है। इसके साथ ही दोनों नर्सों को शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस कार्रवाई के बाद अन्य स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया है।

दरअसल, यह पूरा मामला शहर के कंटगी स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां 8 जून को एक गर्भवती महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना से नाराज मृतिका के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था। इसके अलावा घटना के विरोध में परिजनों ने जबलपुर-दमोह रोड पर चक्का जाम किया था। ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने दो नर्स को पाटन स्वास्थ्य केंद्र में अटैच कर दिया है।

प्रेमानंद महाराज और पंडित प्रदीप मिश्रा का विवाद खत्म! मोहन के मंत्री ने कराई सुलह, मगर कैसे ?

बताया जा रहा है कि दोनों नर्स इलाज के दौरान गैर हाजिर थी। इस मामले में सीएमएचओ ने कहा कि इस मामले में दो सदस्यों की जांच कमेटी बनाई गई थी। जांच में कुछ कमियां पाई गई थी ऐसे में कार्रवाई करते हुए दो नर्सों को अटैच कर दिया और शोकॉज नोटिस जारी किया गया।

Vidisha: सो रहे शख्स पर गिरा छज्जा, रहवासियों ने मलबा हटाकर पहुंचाया अस्पताल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m