कुमार इंदर, जबलपुर/ शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश अब आफत बन गई है। नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे जन जीनव अस्त-व्यस्त हो गया है।
शहडोल, अनूपपुर और जबलपुर में स्कूलों में कल छुट्टी घोषित की गई है। कलेक्टर ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। आगामी 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है।
मध्यप्रदेश में लगातार बारिश से जुड़ी हुई बड़ी खबर
लगातार बारिश के कारण रेल यातायात भी प्रभावित हुई है। जबलपुर मंडल में भारी बारिश के चलते ट्रेनों के निरस्त के अलावा कई ट्रनो के रूट भी बदले गए हैं। गाड़ी संख्या 06619 इटारसी- कटनी मेमो ट्रेन निरस्त की गई है। वहीं इंदौर से बिलासपुर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस अब इटारसी, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर होकर जाएगी। इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस और इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस मदनमहल स्टेशन पर समाप्त होगी।
खोले गए बरगी बांध के 15 गेट
बरगी डैम के केचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश से बांध लबालब भर गया है। इस वजह से डैम के 15 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है। प्रशासन ने निचले क्षेत्रों में अलर्ट भी जारी किया है। बता दें कि गेटों को 1.76 मीटर ऊंचाई तक खोला गया है। बांध में इस समय 13 हज़ार घन मीटर से ज्यादा पानी की आवक हो रही है।
कांचीपुरम कॉलोनी में भरा बारिश का पानी
वहीं जबलपुर की कांचीपुरम कॉलोनी में बारिश का पानी भर गया है। पूरा इलाका टापू बन गया है। लोगों के घरों में घुटनों तक पानी भरा है। पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक