कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की जबलपुर लोकसभा सीट के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम में चुनाव सामग्री वितरण के एक दिन पहले ही चुनाव सामग्री वितरण करने वाले कर्मचारी पहुंच गए। वहीं कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने भी मौके पर पहुंचकर 19 अप्रैल को होने वाली वोटिंग और चुनाव सामग्री एवं ईवीएम मशीन समेत तमाम चीजों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने चुनाव सामग्री बांटे जाने वाले कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी तैयारी का जायजा लिया।
बंद होने की कगार पर सरकारी खरीदी केंद्र: किसानों को नहीं मिल रहा गेहूं और चने का सही दाम, मंडी में बेचने को मजबूर
कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने कई कर्मचारियों से रैंडम पूछताछ कर जानने की कोशिश की कि उन्हें चुनाव के लिए जो प्रशिक्षण मिला है, उस हिसाब से काम कर रहे हैं या नहीं। कलेक्टर ने कर्मचारियों के परिचय और उनको अलॉट मतदान दल क्रमांक का भी मिलान किया, कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने सभी चुनाव कर्मचारियों को ताकिद देते हुए कहा कि 19 अप्रैल का दिन हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है, लोकतंत्र के महापर्व का दिन है लिहाजा इसमें किसी भी तरह की कोई चूक ना हो साथ ही पूरी मेहनत ईमानदारी से इस काम को अंजाम दिया जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक