कुमार इंदर, जबलपुर। दक्षिण भारत में मिले कोरोना के नए वेरिएंट (Corona New Variant) को लेकर अब मध्य प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। इसी कड़ी में आज मंगलवार जबलपुर जिले के CMHO डॉक्टर संजय मिश्रा ने कहा कि इस नए वेरिएंट से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। जो भी मरीज दक्षिण भारत में पॉजीटिव पाए गए हैं उनकी हालत स्थिर है।

काल बनकर लौटा कोरोना: CORONA का नया वेरिएंट मचाएगा तबाही ! भारत में इतने लोगों की निगल ली जिंदगी, अलर्ट जारी…

डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि इस चीज को लेकर दो बार मॉक ड्रिल किया जा चुका है। वहीं, अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड और मास्क की व्यवस्था भी की गई है। डॉक्टर का कहना है कि ऐसी कोई भी हालात यदि बनते हैं तो उससे निपटने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।

Corona के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट: CM ने की गाइडलाइन का पालन करने की अपील, कहा- कोविड से निपटने स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से तैयार

डॉक्टर की मानें तो स्वास्थ्य विभाग इस नए वेरिएंट को लेकर पूरी तरह से सतर्क और तैयार है। बस लोगों को सुरक्षित और संयमित रहने की जरूरत है। यदि लोगों में इस तरह की कोई लक्षण मिलते हैं तो वह डॉक्टर को जरूर बताए।

Coronavirus : फिर बढ़ी लोगों की चिंता, कोरोना से 5 की मौत, केरल में कोविड के नए वेरिएंट की एंट्री

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus