कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP assembly election) के मतदान संपन्न हो गया है। जनता द्वारा सुनाए गए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम (EVM) में कैद है। ईवीएम को सभी जिला मुख्यालयों के स्ट्रांग रूम में पुलिस के कड़े पहरे में रखे गए हैं। इस बीच स्ट्रांग रूम को लेकर प्रत्याशियों और नेताओं (Candidate and leader) के बयान भी सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के एक कांग्रेस प्रत्याशी (Congress candidate) ने स्ट्रांग रूम को लेकर बड़ा बयान दिया है।

जबलपुर जिले के पनागर से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश पटेल ने जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru Agricultural University) को स्ट्रांग रूम बनाए जाने पर आपत्ति जताई है। प्रत्याशी राजेश पटेल ने कहा कि आरएसएस (RSS) की शाखा में जाने वाले कुलपति के विश्वविद्यालय को स्ट्रांग रूम बना दिया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और गौरीशंकर बिसेन के रिश्तेदार है। कहा कि भाजपा के लोग अपनी चाल में कामयाब नहीं हो पाएंगे। हमारी टीम लगातार निगरानी रख रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus