कुमार इंदर, जबलपुर। नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग के ठीक एक दिन पहले संकल्प पत्र को लेकर सियासत शुरू हो गई है। जबलपुर से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जगत बहादूर अन्नु सिंह का नकली संकल्प पत्र वायरल हो रहा है। जिसके बाद कांग्रेस ने ओरिजनल संकल्प पत्र दिखाते हुए घोषणा पत्र से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। यही नहीं कांग्रेस ने छेड़छाड़ कर नकली संकल्प पत्र वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। कांग्रेस ने इसे अपने राजनितिक विरोधियों की साजिश बताते हुए पार्टी की आईटी सेल ने बकायदा जिला निर्वाचन कार्यालय और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
वायरल घोषणा पत्र से कांग्रेस में मचा हड़कंप
चुनाव से ठीक एक दिन पहले वायरल हो रहे इस घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस में हडकंप मच गया है। कांग्रेस का ये कथित तौर पर एडिटेड घोषणा पत्र सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। जिसमें शामिल कुछ घोषणाओं में फेरबदल कर यह बताने की कोशिश की गई है, कांग्रेसी प्रत्याशी एक धर्म विशेष को बड़ी सौगात देंगे। हालांकि कांग्रेस के आईटी सेल ने इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस में कर दी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर किसने और किसके इशारे पर असली घोषणा पत्र में छेड़छाड़ कर नकली घोषणा पत्र वायरल किया गया है।
शहर का विकास ही ‘वास्तविक संकल्प पत्र’
कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी जगतबहादुर सिंह अन्नू ने कहा है कि उनका वास्तविक संकल्प पत्र जबलपुर शहर के विकास और उन्नति के लिए हैं। हम मां नर्मदा की स्वच्छता और निर्मलता को बनाए रखने के लिए संकल्पित हैं। जगत बहादूर का कहना है कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि मेरा पहला और सबसे प्राथमिकता वाला काम मां नर्मदा के पावन जल में मिल रहे गंदे नालों के पानी को साफ करना है। नदी में मिल रहे गंदे नालों पर वाटर फिल्टर प्लांट लगाना है। कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि वास्तविक संकल्प पत्र के मेरे वचनों को पूरा करने के लिए मैं कृत संकल्पित हूं। साथ ही प्रण लेता हूं कि झूठ के आगे नहीं झुकूंगा, बल्कि सच्चाई के साथ संस्कारधानी की जनता की सेवा के लिए लगातार आगे बढ़ता रहूंगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक