कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां घूरने के शक पर एक युवक की बदमाशों ने लात-घूंसों से बेदम पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, बल्कि पीड़ित युवक पर ईंट से भी हमला किया गया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।  

मायके से ससुराल जाने निकली महिला आधे रास्ते से गायब: साथ में था 4 साल का बच्चा, फोन करने पर मोबाइल मिला बंद  

मिली जानकारी के अनुसार मारपीट की यह घटना मदन महल थाना क्षेत्र की है। पीड़ित युवक प्रेम जायसवाल जनरल स्टोर्स पर खरीदी करने गया हुआ था। जहां घूरने की बात को लेकर हुए विवाद के बाद बदमाशों ने युवक को जमीन पर लिटा कर इतना मारा कि वह बेसुध हो गया।घटना राइट टाउन के ग्रोवर अस्पताल के समीप हुई है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक को अधमरा छोड़ मौके से फरार हो गए।   

पेट्रोल पंप पर लूट की कोशिश: हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग कर कर्मचारियों को पीटा, वारदात CCTV में कैद  

मारपीट का जो वीडियो सामने आया है, उसमे हमलावर युवक को बेरहमी से पीटते हुए और फिर दो पहिया वाहन से भागते हुए नजर आ रहे है। हमले में बुरी तरह घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मदन महल थाना प्रभारी ने घटना को लेकर कहा कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H