शब्बीर अहमद, भोपाल/मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में एक बार फिर रंगदारी को लेकर गोलीबारी का मामला सामने आया है। जहां पेट्रोल पंप में हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग कर लूट का प्रयास किया है। साथ ही कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

बड़ी खबरः MP के सीआरपीएफ जवान की ओडिशा में मौत, ड्यूटी के दौरान आया हार्ट अटैक, राजकीय सम्मान के साथ बैतूल में दी जाएगी अंतिम विदाई

मिली जानकारी के अनुसार घटना जोरा थाना क्षेत्र के धमकन रोड नहर के पास स्थित पेट्रोल पंप की है। मारपीट में पेट्रोल संचालक और एक कर्मचारी बुरी तरह घायल हुए है। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी जोरा इलाके के ही रहने वाले है। आरोपियों की पहचान होने के बाद भी वे पुलिस की पकड़ से दूर है। 

Video : बचाओ, बचाओ… कार ने मारी नाबालिग को टक्कर, कुचलने के इरादे से बोनट पर बिठाकर घूमता रहा चालक

बताया गया कि सभी आरोपी जोरा थाना क्षेत्र के डगरियापुरा के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान राय बहादुर कुशवाहा, सरनाम कुशवाहा और जबर सिंह कुशवाहा के रूप में हुई है। इधर इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H