कुमार इंदर, जबलपुर। जिला योजना समिति की बैठक (District Planning Committee meeting) में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस विधायक संजय यादव (Congress MLA) ने बड़ा बयान दिया है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की इस कार्यकाल की यह पहली और अंतिम बैठक है।
कहा कि तीन साल पुराने पालन प्रतिवेदन में भाजपा ने स्वीकार किया कि वह गौशाला नहीं बनाना चाहती है। बैठक में बताया गया कि अपर सचिव ने नवीन गौशाला निर्माण में रोक लगाई है। रिकॉर्ड में जबलपुर में 21 हजार 13 किसानों का 102 करोड़ का कर्ज माफ हुआ है। विधायक संजय यादव ने प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव को असहाय बताया। कहा कि ऊपर से डंडा पड़ा तो दबाव में जिला योजना समिति की बैठक कर रहे हैं। गांव गांव में शराब पिलाई जा रही है, अस्पताल में डॉक्टर नहीं है और स्कूलों में नहीं हैं शिक्षक। कहा कि जल जीवन मिशन में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह के 50% कमीशन वाली सरकार चल रही है।
जिला योजना समिति की बैठक के बाद कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना का भी बड़ा बयान सामने आया है। कहा कि योजनाओं को लेकर 3 साल पहले जो बयान दिया था आज भी मेरा वही जवाब है। यातायात व्यवस्था को लेकर कोई भी काम नहीं हुआ है। शहर में आवारा पशुओं को लेकर भी कोई काम नहीं हुआ है। मल्टी लेबल पार्किंग और सड़क को लेकर भी मुद्दा उठा था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक